पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भारती जनता पार्टी के नए अध्यक्ष
1 min read
पंकज चौधरी को सर्वसम्मति से भाजपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया पंकज चौधरी ने भाजपा यूपी कार्यालय में रविवार शाम काे अपना पद भी ग्रहण कर लिया।
पार्टी के चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने इसका आधिकारिक ऐलान किया,भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी का झंडा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को सौंपा इस कार्यक्रम में सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, विनोद तावड़े के साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद पंकज चौधरी मंच पर पहुंचे, जहां वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी। पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं प्रदेश अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने की भाजपा की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले शनिवार को पंकज चौधरी ने एकमात्र उम्मीदवार के रूप में इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था क्योंकि किसी और नेता के नामांकन पत्र दाखिल न करने के कारण था उन्हें निर्विरोध मंजूरी मिली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक उनके प्रस्तावक बने जिससे पंकज चौधरी का अध्यक्ष बनना तय हो गया था। और रविवार को उन्हें सार्वजनिक तौर पर अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया।
