Prakash veg

Latest news uttar pradesh

मुख्यमंत्री योगी के महिला सुरक्षा के दावों का राजधानी में निकला दम 

1 min read

पीड़िता नाबालिक बच्चियों को ले ठंड में ठिठुरती रही आरोपी थाने में चाय नाश्ता करता रहा 

लखनऊ। योगी सरकार में  महिला सुरक्षा की जीरो टॉलरेंस नीति का लखनऊ पुलिस के पूर्वी जोन थाना गाजीपुर ने नया अध्याय जोड़ एक कीर्तिमान स्थापित किया है पीड़िता को थाने पर सुबह से शाम हो गई आरोपी थाने में बेखौफ कुर्सी पर आराम फरमाता रहा पीड़िता बाहर ठंड से ठिठुरती रही गौरतलब है कि उधमसिंह नगर थाना खटीमा उत्तराखंड निवासी सुमन राठौर (परिवर्तित नाम ) का विवाह वर्ष 2010 में यूपी के पीलीभीत निवासी देवेश कुमार सिंह से हुआ था जो भारत पेट्रोलियम विभूति खंड में चीफ मैनेजर के पद पर नौकरी करता है विवाह के कुछ समय बीत जाने के बाद पति देवेश कुमार पत्नी से आए दिन मारपीट कर तलाक़ देने पर ज़ोर देता था वही लोकलाज के डर से अपने दांपत्य जीवन और अपनी दो नाबालिक बच्चियों के भविष्य को बचाने के लिए पीड़िता ने अपने साथ हो रहे मानसिक, शारीरिक अत्याचार को खामोशी की चादर ओढ़ सहन करती रही पीड़िता ने बताया कि पति देवेश ने बिना उसे तलाक दिए चोरी छिपे माया राठौर  ( परिवर्तित नाम ) से विवाह कर लिया पीलीभीत के न्यायलय अपर सिविल जज की कोर्ट में पति देवेश पर वाद दायर किया है पीलीभीत कोर्ट में मामला अभी भी प्रचलित है पीड़िता को किसी परिचित से जानकारी मिली कि उसका पति देवेश और कथित महिला (माया राठौर) किराए का मकान लेकर पूर्वी जोन के थाना गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर में रह रहे है जहां आज सुबह लगभग 08:30 बजे पहुंची जहां दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस सहायता 112 को फोन कर बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को गाजीपुर थाने ले आई जहां पीड़िता ने थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर मामले में कार्यवाही करने की बात कही लेकिन सुबह से शाम बीत गई मामला दर्ज न हो सका पीड़िता ने बताया कि उसके पति देवेश और कथित महिला माया राठौर को पुलिस ने थाने में बैठा कर चाय नाश्ता करवाया और उसे थाने के बाहर बैठा कर झूठे आश्वासन दिए गए पीड़िता ने यह भी कहा कि पति देवेश भारत पेट्रोलियम में रहकर अपनी ऊंची पैठ के चलते पुलिस से संरक्षण लिए हुए है पीड़िता ने बताया पूर्वी जोन थाना गाजीपुर पीड़ित महिला की शिकायत सुनना तो दूर उसे उल्टे पुलिसिया रौब गांठते हुए थाने से रफा दफा करने में तत्परता दिखाने में जुट गया सुबह से शाम हो गई मजाल है जो सुनवाई हो जाती आरोपी की आवभगत में जुटी थाना गाजीपुर पुलिस को पीड़िता के साथ ठंड में ठिठुर रही उसकी दो बच्चियों पर भी तरस न आया अपराध नियंत्रण पर पुलिसिया कार्यवाही की डुगडुगी पीटने वाली पुलिस महिला अपराध के मामलों को कितनी गंभीरता से देखती है इससे बहुबखूबी अंदाजा लगाए जा सकता है जब राजधानी में ही महिला सुरक्षा के दावों की ये स्थिति है तो पूरे प्रदेश के क्या हाल होंगे इसकी कल्पना मात्र से मन विचलित हो उठना लाजमी है मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को राजधानी में कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है ये इसका जीता जागता प्रमाण है ।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन शशांक सिंह को किया फोन नहीं मिली मदद 

पीड़िता सुमन राठौर ( परिवर्तित नाम) ने बताया कि गाजीपुर थाने में आरोपी पति देवेश और कथित महिला माया राठौर (परिवर्तित नाम) से लिखित तहरीर देने के बाद भी जब पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न हुई तो उसने शाम पूर्वी जोन उपायुक्त शशांक सिंह को फोन किया और मामले की जानकारी दी पीड़िता ने बताया कि मदद का आश्वासन दे डीसीपी ने फोन काट दिया ।डीसीपी को फोन कर मामले की जानकारी देने के बाद भी पीड़िता को झूठे आश्वासन दे थाने से टरकाने की कोशिशें जारी रही अब सवाल ये उठता है कि जब पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही न हुई तो थाने में पीड़ितों के साथ कैसा रवैया अपनाया जाता होगा महिला उत्पीड़न के मामले में राजधानी की मित्र पुलिस का ये चेहरा सुशासन की छवि को और निखारता हुआ नजर आ रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/