यूट्यूब पर वीडियो देख झोलाछाप डॉक्टर ने कर डाला ऑपरेशन,
1 min read
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले कोठी कस्बे से बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पथरी का ऑपरेशन होने के बाद महिला की मौत हो गई है। अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे ने कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन किया था जिसके कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई है। दरअसल, फतेह बहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की समस्या थी जिसके बाद बीते 5 दिसंबर को उन्हें इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी में ले गए। इस क्लिनिक के संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने महिला के पेट में दर्द का कारण पथरी को बताया और सलाह दी कि ऑपरेशन करवा ले। संचालक ने ऑपरेशन का खर्च लगभग 25 हजार रुपये बताया वहीं महिला के पति ने ऑपरेशन से पहले 20 हजार रुपये जमा कर दिए। महिला के पति का कहना है कि नशे में धुत हो चाचा भतीजे ने यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का ऑपरेशन किया था जिसकी वजह से उसकी जान चली गई पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।
