Prakash veg

Latest news uttar pradesh

जस्टिन और हैली बीबर ने रोजा रखने को बताया बेवकूफी, भड़कीं गौहर खान

1 min read

सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पार्टनर हैली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रोजा रखने का मजाक उड़ाया। जिसके बाद अब गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट किया और उन्हें शिक्षा लेने की सलाह दी।

जस्टिन और हैली बीबर ने रोजा रखने को बताया बेवकूफी, भड़कीं गौहर खान

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। गौहर जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। वह सोशल मीडिया पर तो हमेशा से काफी एक्टिव हैं जहां वह अपने बेबाक बयान जाहिर करती हैं। इस बार गौहर ने सेलिब्रिटी कपल जस्टिन बीबर और हैली बीबर पर भड़ास निकाली। कपल ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू में पवित्र महीने रमजान में रोजा रखने को लेकर कमेंट किया था। गौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनके बयान को असंवेदनशील बताया।

क्या बोले बीबर कपल
हिजाब मॉर्डन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर इंटरव्यू शेयर किया गया। जस्टिन और हैली रोजा रखने के कॉन्सेप्ट पर बात करते हैं और बताते हैं कैसे यह उनके लिए मायने नहीं रखता। जस्टिन कहते हैं, ‘मुझे असल में इसके बारे में सोचना होगा। मैंने ये कभी नहीं किया है। मुझे लगता है कि हमारे शरीर को ठीक से सोचने के लिए पोषण की जरूरत होती है।’ तब हैली कहती हैं, ‘खाना नहीं खाना इस बात में उन्हें कोई सेंस नजर नहीं आता।’ वह कहती हैं, ‘अगर टीवी बंद करना चाहते हैं, फोन को बंद करना चहाते हैं, मुझे इस पर ज्यादा यकीन आएगा लेकिन खाना नहीं खाना… इसमें मुझे कोई सेंस नहीं है।’ आगे वह कहती हैं, ‘हम पूरी तरह सहमत है कि आप इसलिए मूर्ख हैं।’

जस्टिन बीबर को गौहर ने सुनाई खरी खोटी
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को शेयर किया और लिखा, ‘इससे यह साबित होता है कि वो कितने मूर्ख हैं। वो अगर इसके पीछे के विज्ञान और स्वास्थ्य के फायदे को भी जानते। जस्टिन बीबर और हैली बीबर को शिक्षा की जरूरत है। एक ओपिनियन होना ठीक है लेकिन इतना समझदार भी बनो कि उसे ठीक से प्रस्तुत कर सको।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/