महाकुम्भ का पहला सवाल-पहला अमृत स्नान कब
1 min read
महाकुम्भ से रेल यात्रियों को जोड़ने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने पहल शुरू की है। दिव्य और भव्य महाकुम्भ से जुड़े सवाल पूछकर यात्रियों से जवाब मांगा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तर मध्य रेलवे ने पूछा है कि महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान कब है। इसके लिए चार अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं।
साथ ही रेलवे में सुधार के लिए यात्रियों से सलाह मांगी गई है। उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी ब्रांडिंग के साथ यात्रियों को रेलवे से जोड़ने के लिए महाकुम्भ क्विज शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाकुम्भ से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। अमृत स्नान के अलावा दूसरा सवाल कुम्भ का क्या मतलब है, पूछा गया है। इसके लिए भी चार विकल्प दिए गए हैं। डीआरएम हिमांशु बड़ोनी ने यात्रियों को रेलवे से जोड़ने के यह पहल की है। महाकुम्भ से जुड़ी आधात्मिक फोटो और रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालु व संतों की लगी फोटों को भी शेयर किया जा रहा है। महाकुम्भ की भव्यता को सोशल मीडिया की मदद से दिखाया जा रहा है।