Maha Kumbh 2025: ‘गंगा में गंदगी नहीं जाएगी, 2019 का कुंभ दिव्य था…महाकुंभ अद्भुत होगा’, प्रयागराज में बोले सीएम योगी
1 min read
मुख्यमंत्री ने गिरिधर मालवीय को अर्पित की श्रद्धांजलि
इसके अलावा सीएम योगी ने बीएचयू के कुलाधिपति रहे न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की। जार्ज टाउन स्थित गिरिधर मालवीय के निवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके पुत्र मनोज मालवीय और पत्नी कांता मालवीय से वार्ता की।
कुछ दिन पहले न्यायमूर्ति गिरिधर का हुआ था निधन
इलाहाबाद विवि. के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम
इसके पहले सीएम योगी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षा समारोह में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान की मूल प्रति में कहीं भी पंथनिरपेक्ष या समाजवाद का उल्लेख नहीं है। यह दो शब्द तब जोड़े गए जब देश में संसद भंग थी और न्यायपालिका के अधिकार कुंद कर दिए गए थे। जिन लोगों ने संविधान का गला घोटने का काम किया था, वह संविधान को बचाने का ठेका लेकर ढिंढोरा पीट रहे हैं।