Prakash veg

Latest news uttar pradesh

संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के 45 पोस्टर जारी… इनकी हुई पहचान, एक्शन मोड में योगी सरकार

1 min read
संभल जिले में बीते रविवार को सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। संभल जिला पुलिस ने हिंसा के दौरान सीसीटीवी में कैद उपद्रवियों के 45 पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें से कुछ की पहचान भी की जा चुकी है। 

पुलिस के अनुसार, संभल हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्हीं उपद्रवियों से की जाएगी। जानकारी मिली है कि यदि जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित क‍िया जाएगा।

पोस्टर में इनकी हुई पहचान

संभल पुलिस की ओर से जारी पोस्टर में कुल 45 तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें पत्थरबाज और भीड़ को उकसाने का प्रयास कर रहे उपद्रवी नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज से निकाल कर जारी किया गया है। नखासा तिराहा चैनल नं. 04 के नाम से जारी पोस्टर में कुछ लोगों की पहचान भी हो गई है, जिनके नाम भी लिखे गए हैं।

पोस्टर के अनुसार, जिनकी पहचान की गई है, उनमें आरिफ भाई (बर्तन) को छोटा लड़का सम्मन सईद, मोहम्मद सुबहान उर्फ मुन्ना, निहाल, रहसान भाई का छोटा लड़का, मंडी में काम करने वाला हब्बू, उवैश मुर्गे का बहनोई चंदौसिया, हसनैन, मेहंदी भाई का लड़का शामिल है। इनकी पहचान के साथ इनके पते की भी जानकारी निकाली जा चुकी है। 

बड़े एक्शन की तैयारी में योगी सरकार

संभल बवाल मामले में योगी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। इस क्रम में पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से जारी किए गए हैं। यूपी सरकार ने कहा क‍ि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है। 

उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, ‘योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इसके पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। न्याय प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है’। 

बवालियों से नुकसान की भरपाई

संभल में हुए बवाल के बाद जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। इस पर संभल जिले के डीएम और एसपी ने आरोपों का जवाब देने के साथ जफर अली की भ्रामक बातों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उनसे वसूली की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/