UP Stamp Online: अब घर बैठे निकालें 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की नई सुविधा
1 min read
स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट से डाउनलोड होगा स्टाम्प
स्टाम्प मंत्री ने बताया कि ई-स्टाम्प कोई भी व्यक्ति स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आईडी, पासवर्ड बनाकर अपनी जरूरत के अनुसार स्टाम्प डाउनलोड कर सकता है।
किसी अन्य के लिए नहीं डाउनलोड कर सकते स्टाम्प
जिस भी व्यक्ति को ई-स्टाम्प की जरूरत होगी, वही अपनी लॉगइन आईडी से डाउनलोड कर सकता है। कोई अपनी आईडी से किसी अन्य के लिए ई-स्टाम्प डाउनलोड नहीं कर सकता है, क्योंकि जब ई-स्टाम्प डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर आईडी लॉग इन करने वाले का पूरा विवरण नाम-पता, सर्टिफिकेट नंबर, तिथि, समय, बारकोड आदि दर्ज होकर आएगा। इससे अब वेंडरों द्वारा अंकित मूल्य से अधिक लेने और उपलब्ध नहीं होने की समस्या से निजात मिलेगी।
कैसे करें पूरी प्रक्रिया
इस व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com वेबसाइट पर जाकर आईडी बना सकता है। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं तो ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन आएगा। उसे क्लिक करने पर पेज खुलेगा। उसपर रजिस्टर नाव पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर यूजर आईडी, पासवर्ड, ईमेल आदि मांगी गई जानकारी भर कर सेव कर दें। आपके मेल पर एक ओटीपी आएगा। उसे भरने पर आपकी लॉग इन आईडी एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद अगली बार से वेबसाइट पर जाकर मात्र अपनी लॉग इन कर ई-स्टाम्प निकालने की प्रक्रिया की जा सकती है।