Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘सुतली बम की क्या जरूरत एटम बम चला दो’, दीवाली के पटाखों पर भिड़े धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और तौकीर रजा

1 min read

Diwali Crackers: दीवाली के त्योहार जब-जब आता है, तब-तब पटाखे फोड़ने को लेकर बहस छिड़ जाती है। लोग पटाखे से प्रदूषण होने का हवाला देकर लोगों को दीपावली मनाने की सलाह दे रहे हैं। इसको लेकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम दो पक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे। लोग जमकर दीपावली पर पटाखे फोड़ें। उनके बयान पर अब मौलाना तौकीर रजा ने पलटवार करते हुए कहा कि सुतली बम मत छोड़िए, एटम बम मार दो।

बागेश्वर धाम सरकार ने लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो उनके त्योहार पर लोग सवाल उठने लगते हैं, कभी कानून की बात होने लगती है तो कभी रोक लगाने की बात। उन्होंने कहा कि हमने कल की खबर देखी कि दिवाली पर दिए में इतने तेल और घी चलाए जाते हैं। इसे अगर गरीबों में बांट दे तो भला हो जाएगा। अब महा-मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो होती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/