Prakash veg

Latest news uttar pradesh

लोकसभा चुनाव में 63 सीटें हारकर भी यहां ‘बाजीगर’ बनी बीजेपी, चढ़ते सियासी पारे के बीच ये आंकड़े कराते हैं फील गुड

1 min read

लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं है। 2019 के मुकाबले 2024 में बीजेपी को 63 सीटों का नुकसान हुआ है। यूपी बंगाल और महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में बीजेपी की सीटों में भारी गिरावट हुई है। हालांकि कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण के राज्यों में बीजेपी के लिए फील गुड वाली खबर है। यहां बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

लोकसभा चुनाव में अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा करने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े 272 से बीजेपी काफी पीछे रह गई। हालांकि, एनडीए को पूर्ण बहुमत तो मिल गया है, जबकि इंडिया गठबंधन लगभग 234 सीटें जुटाने में सफल रहा।

किन राज्यों में खराब प्रदर्शन?

बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी-बंगाल के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में लगा। 2019 में यूपी में बीजेपी ने 62 सीटें जीती थीं, लेकिन सपा और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी को 33 सीटों पर समेट दिया। बंगाल में भी बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 18 सीटें जीती थीं, लेकिन अब 12 सीटें ही जीत सकी।

महाराष्ट्र में बीजेपी ने जहां पिछले चुनाव में 25 सीट जीती थीं, लेकिन अब 9 सीट पर सिमट गई। इसी तरह राजस्थान में पिछली बार बीजेपी ने 26 में से 25 सीटें जीती थी, लेकिन अब 14 सीटें ही अपने खाते में कर सकी है। वहीं, कर्नाटक में भी बीजेपी का प्रदर्शन बुरा रहा। बीजेपी यहां 17 सीटें ही जीत सकी है। हरियाणा में बीजेपी ने 2019 में क्लीन स्वीप किया, लेकिन इस बार पांच सीटों का नुकसान हुआ है।

यहां बाजीगर बन गई भाजपा

उत्तर भारत के कई राज्यों में भले ही एनडीए के प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन दक्षिण के राज्यों में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ओडिशा में बीजेपी का चौंकाने वाला प्रदर्शन रहा। ओडिशा में बीजेपी के लिए दोहरी खुशी आई। लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए शानदार नतीजे रहे। बीजेपी ने यहां लोकसभा की 20 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि पहली बार यहां सरकार भी बनाने जा रही है।

केरल में बीजेपी का पहली बार खाता खुला है। बीजेपी ने यहां एक सीट पर जीत दर्ज की है। वोट प्रतिशत में भी इजाफा हुआ। बीजेपी को 16 फीसदी से ज्यादा मत मिले हैं। तमिलनाडु में बीजेपी को कुछ सीटों पर जीत की उम्मीद थी, लेकिन खाता नहीं खुला। हालांकि यहां भी वोट शेयर बढ़कर 11 फीसदी से ज्यादा हो गया।

तेलंगाना में बीजेपी की सीटें डबल हुई हैं। बीजेपी ने इस बार लोकसभा की आठ सीटों पर जीत दर्ज की है। वोट शेयर के मामले में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। बीजेपी को कुल 35 फीसदी वोट मिले हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/