‘ऐसे आरोपों से लोकतंत्र को नुकसान पहुंचता है, तुंरत रोक लगाएं’, चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भाजपा को नोटिस जारी कर दी ये नसीहत
1 min readआयोग ने दोनों ही प्रमुख दलों के अध्यक्षों को भेजे गए नोटिस में कहा है कि चुनाव तो आते जाते रहते है लेकिन उनकी टिप्पणी समाज और देश में लंबे समय से कटुता पैदा करेगी। ऐसे में वह जो भी बोले वह उसके दीर्घकालिक परिणामों को सोच विचार कर ही बोलें। आयोग ने पहले भी राजनीतिक दलों को प्रचार के दौरान संयमित भाषा के इस्तेमाल की नसीहत दी थी।
सुरक्षा बलों पर न हो राजनीति
आयोग ने इस दौरान सबसे तीखी आपत्ति कांग्रेस पार्टी की ओर से अग्निवीर को लेकर सेना पर किए जा रहे हमलों और उसे लेकर की जा रही राजनीति पर जताई है। आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दी गई नोटिस में सेना और सुरक्षा बलों पर बिल्कुल भी राजनीति न करने की नसीहत दी। साथ ही संविधान के खतरे में होने और संविधान बदलने के आरोपों पर भी तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए है।
समाज को बांटने वाले बयानों पर रोक
आयोग ने कहा कि ऐसे आरोपों से देश की साख और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचता है। आयोग ने इस दौरान भाजपा को भी धर्म, जाति और समाज को बांटने वाले बयानों को तुरंत बंद करने को कहा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बुधवार को दी गई नोटिस में आयोग ने कहा है कि इस तरह से बयान से समाज में कटुता बढ़ती है। यह समाज व देश दोनों के लिए घातक है।