Hindi News Today: PM मोदी करेंगे जी20 लीडर्स की मेजबानी, इजरायल हमास युद्ध समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
1 min read
Breaking news background
पीएम मोदी आज वर्चुअल जी 20 लीडर्स की मेजबानी करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान मिजोरम और तेलंगाना की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
- पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल जी20 लीडर्स की मेजबानी, नौ देश और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी लेंगे हिस्सा।
- आज PM मोदी राजस्थान में विजय संकल्प सभा आयोजित करेंगे।
- आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में तीन जगह जनसभा करेंगे। सबसे पहले वह जैतारण पाली में सुबह ग्यारह बजे आमसभा करेंगे। इसके बाद जालौर में जनसभा होगी और फिर दोपहर लगभग दो बजे वह रानीवाड़ा के कृषि मैदान में जनसभा आयोजित करेंगे।
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजस्थान में दो आमसभाएं होनी हैं। वह आज दोपहर बारह बजकर पंद्रह मिनट पर सीकर दांतारामगढ़ में आमसभा करेंगे। इसके बाद वह दूसरी सभा दौसा में करेंगे।
- आज झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस, उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित होंगे रामचन्द्र सिंह।
- पटौदी में हत्या के प्रयास में आरोपित मोनू मानेसर की अदालत में आज सुनवाई होगी। 8 नवंबर को पटौदी की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पेशी हुई थी। जिसके बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।