लखनऊ प्राणि उद्यान में बड़ी बिल्लियों पर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
1 min readबड़ी बिल्लियों को एकजुट करने के लिए प्राणी उद्यान की नायाब पहल
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में मंगलवार फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बड़ी बिल्लियों को एकजुट करने के अभियान को गति देने का कार्य किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा के द्वारा किया गया यह प्रदर्शनी टिकट घर के दर्शक दीर्घा में प्राणी उद्यान में आने वाले दर्शकों में बड़ी बिल्लियों के प्रति रुचि एवं जागरूकता उत्पन्न करने लिए 13 सितंबर से 17 सितंबर तक जारी रहेगी वही सारस प्रेक्षागृह में बड़ी बिल्लियों को एकजुट करने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में संजय सिंह पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश (सेवानिवृत्ति) , संजय पाठक निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व, अदिति शर्मा निदेशक प्राणी उद्यान लखनऊ, डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला उपनिदेशक प्राणी उद्यान लखनऊ ,आर के नेगी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्राणी उद्यान लखनऊ , अमिता कनौजिया विभागाध्यक्ष, जीव विज्ञान लखनऊ यूनिवर्सिटी के साथ बीएससी,एमएससी तथा पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
भारत में बड़ी बिल्लियों का सफर
उद्यान निदेशक ने कहा कि हमारे देश में बब्बर शेर ,बाघ ,तेंदुआ और चीता जैसी बड़ी बिल्लियों का संरक्षण करने के उद्देश्य से यह अभियान की शुरुआत की गई है कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों से बड़ी बिल्लियों को किस प्रकार संरक्षित और एकजुट किया जाए इस पर छात्र-छात्राओं ने सवाल भी पूछे कार्यक्रम में आए दोनों विशेषज्ञ दुधवा नेशनल पार्क व विभिन्न सेंचुरी में कार्य रहे हैं उनके द्वारा अनुभव को साझा करते हुए कहा की बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है तथा यह सबसे बड़ी बिल्लियों के रूप में देखा जाता है उन्होंने बताया की 29 जुलाई 2023 की गणना के अनुसार वर्तमान समय में भारत में कुल 3682 बाघ है 1 अप्रैल 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई उस समय कुल 9 टाइगर रिजर्व थे जो की वर्तमान समय में बढ़कर 53 हो गए और संभवत इस वर्ष के अंत तक तीन टाइगर रिजर्व और बढ़ने की संभावना है विशेषज्ञ ने बताया की प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से हुई थी भारत में कुल 18 टाइगर स्टेट हैं विश्व में सबसे बड़ा टाइगर अमूल टाइगर होता है जिसे साइबेरियन टाइगर भी कहा जाता है ।