शराब घोटाले की शिकायत के बाद सिसोदिया ने बदला फोन; कोर्ट में ED का दावा- हासिल कर लिया डेटा
1 min read
शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया।
शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया। रिमांड की समयसीमा खत्म होने के बाद एक बार फिर जांच एजेंसी ने सिसोदिया की की हिरासत मांगी। इस दौरान कोर्ट में ईडी ने अब तक की जांच में मिली सफलता का भी जिक्र किया। जांच एजेंसी ने कहा कि एलजी की ओर से शराब घोटाले की शिकायत किए जाने के बाद आरोपी मनीष सिसोदिया ने अपना फोन बदल लिया। ईडी ने मोबाइल डेटा दोबारा हासिल कर लेने की बात कही। सिसोदिया की रिमांड को बढ़ाने की अपील करते हुए ईडी ने कहा कि सिसोदिया इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उन्होंने इतने फोन क्यों बदले।