सगाई के बाद मंगेतर बना जान का दुश्मन, फैक्ट्री से लौट रही युवती की सरेआम चाकू मारकर की हत्या
1 min read
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के अधारताल थाना क्षेत्र के रिछाई औद्योगिक इलाके में एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल रजक और उसके सहयोगी अजय को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मृतिका 19 वर्षीय ऋचा रजक इमलिया गांव की रहने वाली थी। रिछाई की एक फैक्ट्री में काम करती थी। ऋचा और साहिल की मुलाकात करीब दो साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों परिवारों ने विवाह तय उनकी सगाई भी करा दी थी। शादी अगले महीने फरवरी में होनी तय हुई थी।
सगाई के बाद दहेज की मांग
खुशियां उस वक्त मातम की आहट में बदल गईं जब साहिल की नीयत बदल गई। सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सगाई के बाद साहिल ने ऋचा के परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। इतना ही नहीं, मांग पूरी न होने पर उसने परिजनों को अपशब्द भी कहे। इस व्यवहार से तंग आकर ऋचा ने शादी तोड़ दी और साहिल से संबंध खत्म कर लिए।
शादी टूटने के बाद देने लगा धमकियां
शादी टूटने से साहिल बौखला गया था। साहिल को शक था कि ऋचा किसी और से बात कर रही है, जिसके चलते वह उसे लगातार धमकियां देने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात साहिल और अजय मोटरसाइकिल से अधारताल थाना क्षेत्र के रिछाई औद्योगिक इलाके में पहुंचे और उन्होंने फैक्ट्री से घर लौट रही ऋचा को बीच रास्ते में रोक लिया।
उन्होंने आगे बताया, “दोनों ने चाकू से उस पर हमला किया। उसकी गर्दन पर एक और सीने पर तीन-चार वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।” शर्मा ने बताया कि ऋचा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मामले की आगे जांच की जा रही है।
