कोचिंग संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, डरा-धमकाकर किया शोषण; परिजनों ने पूछा तो रो पड़ी पीड़िता
1 min read
कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दक्षिण कमिश्नरेट के किदवई नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक ने 10वीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर करीब एक महीने तक लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की उम्र महज 15 साल है। पुलिस ने मामले में आरोपी कोचिंग संचालक देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ रेप तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने कोचिंग जाने से किया इनकार
घटना की जानकारी तब सामने आई जब गुरुवार को पीड़िता ने कोचिंग जाने से इनकार कर दिया। मां के बार-बार पूछने और दबाव बनाने पर छात्रा रो पड़ी और पूरी आपबीती सुनाई। जैसे ही असल वजह सामने आई परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। परिजन तुरंत पीड़िता को लेकर किदवई नगर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार पीड़िता किदवई नगर के एक स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा है। आरोपी देवेंद्र पटेल उसी स्कूल में शिक्षक है और इलाके में ‘ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट’ नाम से कोचिंग सेंटर भी चलाता है, जहां पीड़िता पढ़ने जाती थी।
महीने भर से कर रहा था शोषण
पीड़िता के अनुसार, दिसंबर 2025 में आरोपी टीचर ने उसे बहला-फुसलाकर कोचिंग सेंटर में ही उसके साथ पहली बार जबरन दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके माता-पिता और छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही और आरोपी ने इस डर का फायदा उठाकर लगातार एक महीने तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाली कोचिंग सेंटर को ही इस घिनौने अपराध के लिए इस्तेमाल करता रहा।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कोचिंग सेंटर पहुंचकर आरोपी से विरोध किया। जवाब में आरोपी ने उल्टा पीड़िता को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी। इससे परिवार और अधिक आहत हुआ और उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी देवेंद्र पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार (रेप) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। (इनपुट- अनुराग श्रीवास्तव)
