Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Russia-Ukraine Crisis : जेलेंस्की बोले- क्रूर थी बीती रात, रूस ने रिहायशी इलाकों पर किया हमला

1 min read
Russia-Ukraine Crisis

Russia-Ukraine Crisis :

Russia-Ukraine Crisis : रूस की सेना तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर रही है। यह हमले का चौथा दिन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी इस बात को लेकर चिंता जताई है कि जल्द ही रूस राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है। राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका ने यूक्रेन छोड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कहा कि वह रूस के खिलाफ डटे रहेंगे।

Russia-Ukraine Crisis

अमेरिकी एजेंसी ने सैटलाइट तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया है कि यूक्रेन में काफी हद तक रूस ने कब्जा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र ने पुष्टि की है कि रूस के हमले में यूक्रेन में करीब 240 आम नागरिक मारे गए हैं। वहीं यूक्रेन में  फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत ऑपरेशन गंगा चला रहा है।  रूस-यूक्रेन युद्ध की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बनें रहें।

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन को मानद अध्यक्ष पद से निलंबित किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को Russia on Ukraine  के आक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (IJF) ने मानद अध्यक्ष के रूप में निलंबित कर दिया

Russia-Ukraine Crisis

यूक्रेन में कम से कम 64 नागरिकों की मौतः यूएन, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, यूक्रेन में कम से कम 240 नागरिक घायल हुए हैं, जबकि 64 मौतों हो चुकी है

Russia-Ukraine संकट से शेयर बाजार हुआ धाराशायी

Russia-Ukraine पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर बने दबाव के कारण बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार धाराशायी हो गया। समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1974.45 अंक टूटकर 55858.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 618.30 अंक गिरकर 16658.40 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 609.45 अंक उतरकर 23162.50 अंक पर और स्मॉलकैप 1297.92 अंक गिरकर 26450.38 अंक पर रहा


Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/