मध्य प्रदेश में पर्यटकों को मिल रहा सेहतमंद स्टे, प्रदेश के 5 एमपीटी रिसोर्ट में खुल चुके हैं वैलनेस सेंटर्स
1 min read
एमपी ट्यूरिज्म ने पर्यटकों को सेहतमंद स्टे देने के लिए प्रदेश के 5 एमपीटी रिसोर्ट में वैलनेस सेंटर्स खोले हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश ट्यूरिज्म विभाग ने बेंगलुरु की आयुर्वेद कंपनी रमैया ग्रुप के साथ टाई-अप किया है।
मध्य प्रदेश में हर कदम एक नया एहसास पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मनोरम वादियां, घने जंगल, छोटी पहाड़ियां, कल-कल बहती झीलें, हरियाली की चादर में लिपटे शहर मध्य प्रदेश की पहचान हैं। मध्य प्रदेश को यूं ही देश का दिल नहीं कहते, ये हर प्रदेश की खास खूबियों को अपने आंचल में समेटे बैठा है। प्रदेश के कोने-कोने में अन्य राज्यों की कला, संस्कृति और व्यंजनों की महक बिखरी है।
मध्यप्रदेश में कल्चर, हेरिटेज, नेचुरल डायवर्सिटी, वाइल्डलाइफ के साथ लक्जिरियस और वैलनेस टूरिज्म का अनूठा संगम है जो दुनिया में कहीं नहीं मिलता। प्रदेश टूरिस्ट फ्रेंडली राज्य होने के साथ ही पर्यटकों को हर बजट में टूर पैकेज उपलब्ध कराता है।
मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट्स और रिट्रीट्स खूबसूरत वादियों के बीच सारी सुविधाओं से सजे हैं जो मीलों के सफर की थकान को पल भर में उड़ा देते हैं। लेकिन एमपी ट्यूरिज्म पर्यटकों को सुकून के साथ ही सेहत की सौगात भी देता है। इसी सोच के साथ एमपीटी ने अपने कुछ सेंटर्स में आयुर्वेद के वैलनेस सेंटर्स शुरू किए हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को आराम भी मिल सके और वो अपनी बीमारियों का इलाज भी करा सकें।
आयुर्वेद से सेहत का टाई-अप
तन और मन दोनों के सुकून देने के लिए आयुर्वेद से बेहतर विकल्प दूसरा नहीं हो सकता। पर्यटकों को शांत वातावरण में सौम्य तरीके से आराम देने के लिए सदियों पुरानी आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को अपनाकर वैलनेस सेंटर्स में गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। इन पुरातन पद्धियों के प्रयोग से जहां एक तरफ लोगों की गंभीर बीमारियों का सौम्यता से इलाज किया जा रहा है, तो वहीं लोगों को ताजगी का अनुभव भी हो रहा है। वैलनेस सेंटर्स के लिए एमपी टूरिज्म विभाग ने बेंगलुरु की जानीमानी आयुर्वेदिक कंपनी रमैया ग्रुप से टाई-अप किया है। रमैया ग्रुप अपनी सर्वोत्तम सेवाएं एमपीटी के रिसॉर्ट्स में मुहैया करा रहा है। मई 2021 में ये टाई-अप होने के बाद से अब तक प्रदेश में पचमढ़ी, बांधवगढ़, अमरकंटक और कान्हा की मोचा यूनिट के अलावा हाल ही में महेश्वर में स्थित रिट्रीट में सेंटर्स खोले गए हैं। जिन पर्यटकों ने भी इन सेवाओं का लाभ लिया है, वे सभी न केवल खुश हुए बल्कि सेंटर्स से संतुष्ट भी होकर गए। एमपीटी इस साल के अंत तक अमरकंटक में एक कम्पलीट वैलनेस यूनिट खोलने की तैयारी में है, जिससे पर्यटक अपने इलाज के लिए यहां आ सकें।
आयुर्वेद ही क्यों?
आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसकी जड़ें भारत से ही निकली हैं और जो 5000 साल पुरानी है। ये दो शब्दों से मिलकर बना है, आयुर यानि जीवन और वेद यानी विज्ञान और इसीलिए इसे जीवन का विज्ञान कहा जाता है। आयुर्वेद के मुख्य उद्देश्यों में लोगों की सेहत रखना यानि प्रिवेंशन और बीमार लोगों की चिकित्सा करना यानि क्योर, शामिल है। आयुर्वेद व्यक्ति के शरीर, मस्तिष्क, आत्मा और माहौल का संतुलन वापस पाने में मदद करता है।
वैलनेस सेंटर्स में मौजूद सेवाएं
वैलनेस सेंटर्स में फेशियल, पिंड स्वेद, शिरोधारा + हेड मसाज, आँखों के लिए नेत्र तर्पण, मस्तिष्क के लिए नस्य क्रिया, थकान दूर करने के लिए फुल बॉडी मसाज + स्टीम, अभ्यंग मेरुदंड यानि स्पाइन मसाज, शिरो अभ्यंग यानि हेड मसाज, पाद अभ्यंग यानि पैरों की मसाज, वज़न कम करने के लिए उद्वर्तन आदि सेवाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं। जिन्हें पर्यटकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इन सभी थैरेपीज से न केवल लोगों को शारीरिक ऊर्जा का एहसास होता है बल्कि, उनको मानसिक शांति और ताज़गी का भी अतुलनीय अनुभव होता है।