प्रेमिका की शादी से था नाराज प्रेमी ने पहले उसे मौत के घाट उतारा, फिर खुद की आत्महत्या
1 min read
नया साल शुरू होते ही मुम्बई में एक के बाद एक दर्दनाक घटना सामनें आ रही है। पहले 31 दिसम्बर की रात नए साल का जश्न मना रहे 2 दोस्तों ने मिलकर एक करीबी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस केस की जांच में मुम्बई पुलिस जुटी ही थी कि महज 4 दिन के बाद ही एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पहले बीच सड़क पर मौत के घाट उतारा, फिर खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की हद में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय राहुल यादव नामक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मुम्बई के मलाड इलाके के इनोरबिट मॉल के पास रात साढ़े 9 बजे के करीब में मौत के घाट उतार दिया।
मुम्बई पुलिस के मुताबिक, 28 साल का राहुल यादव कांदिवली पश्चिम के लालजी पाढा का रहने वाला था जबकि मृतिका निधि मिश्रा मालाड पूर्व कुरार विलेज में रहती थी। जानकारी के मुताबिक निधि की शादी तय हो गई थी। इसी को लेकर राहुल नाराज था और इसने निधि को मिलने के लिये बुलाया था। दोनों एक स्टाल पर बैठे थे कि अचानक दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद सोनू ने अपने पास रखे देशी कट्टे से निधि को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़के ने पहले लड़की को मारा फिर खुद आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुचे महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के मुताबिक, जानकारी मिली है कि लड़की की शादी पक्की हुई थी, यह लव एंगल लग रहा है। लड़के ने पहले लड़की को गोली मारी फिर खुद को गोली मारी।