पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, सात गोवंश बरामद
1 min readदेवरिया। जनपद के थाना कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम किशन यादव निवासी ऊरुवा बाजार जनपद गोरखपुर बताया।
पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन, सात गोवंशीय पशु (छह जीवित व एक मृत), एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी के दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। इस संबंध में कोतवाली थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
