कप्तानगंज सीएचसी के लेबर रूम में जबरन घुसा तथाकथित पत्रकार, स्टॉफ नर्स को धमकाया
1 min read
कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में 21 जनवरी को भर्ती महिला का प्रसव सीएचसी कर्मी शीला कुशवाह ने करवाया था प्रसव के बाद 23 जनवरी को शाम 5 बजे के करीब दो युवक अमित कुमार व आकाश तिवारी गर्मजोशी से सीएचसी के लेबर रूम में जबरन घुस जाते है स्वास्थ केंद्र में मौजूद स्टॉफ नर्स मीरा राय से 5000 रुपए की मांग करते है स्टॉफ नर्स ने जब रुपए देने से इंकार किया तो दोनों युवकों ने महिला नर्स से अभद्रता कर मौके से फरार हो गए 23 जनवरी को रात्रि लगभग 08:30 बजे जब स्टॉफ नर्स मीरा राय अपने सहकर्मियों के साथ ड्यूटी कर रही थी उसी समय पुनः अमित कुमार व आकाश तिवारी सीएचसी में आ धमके और इस बार 26 जनवरी के विज्ञापन के नाम पर रुपयों की मांग की गई जिसपर स्टॉफ नर्स ने अमित कुमार व आकाश तिवारी को प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात करने के लिए कहा यह बात सुन दोनों युवक अपना आपा खो स्टॉफ नर्स को अपशब्द बोलते हुए अश्लीलता करने लगे जिसका वीडियो अमित कुमार के फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है जिसमें यह महिला स्टॉफ नर्स से हाथापाई करते हुए नजर आ रहा है वही इस पूरे मामले में पीड़िता व सहकर्मियों ने तथाकथित पत्रकार अमित कुमार व आकाश तिवारी पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाना प्रभारी कप्तानगंज को लिखित शिकायत की है ।
