सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा, डीएम ने दिए निर्देश
1 min read
देवरिया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी ढंग से किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण तथा विकास कार्यों में गति लाने पर विशेष जोर दिया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट समय से अपलोड करें, जिससे जनपद की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो और रैंकिंग में सुधार हो सके। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
