न्यायाधीशगणों ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
1 min read
देवरिया। राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके साथ सदस्य मंजू कुमारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलजा मिश्रा तथा सिविल जज कुमारी मृणालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान बच्चों को पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ कपड़ों की उपलब्धता के निर्देश के साथ अभिलेखों के अवलोकन के दौरान पाई गई अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के सख्त निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक उपस्थित रहे।
