मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित
1 min readदेवरिया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राज्य सेक्टर योजना अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना की वार्षिक कार्ययोजना के तहत जनपद को सकर शाकभाजी, फेंसिंग, लो-कॉस्ट मशरूम इकाई, एचडीपीई वर्मी बेड तथा सब्जियों पर मचान निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन मार्च तक किया जाएगा।
इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल dbt.uphorticulture.in पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व फोटोग्राफ के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ ले सकते हैं। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक–प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन में पूर्व से पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना के तहत ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा से भी जोड़ा जाएगा, जिससे जल संरक्षण के साथ उत्पादन में वृद्धि होगी।
