716 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बनकटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से 716 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में एक अभियुक्त विशाल प्रताप सिंह निवासी किशोरी छापर, थाना बनकटा को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।
