अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा प्रक्रिया प्रारम्भ: राजेश
1 min read
देवरिया (प्रकाश वेग)। अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा, गोरखपुर में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 से अनाथ ऐसे बच्चे, जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र हैं, इस प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।
चयनित विद्यार्थियों को पूर्णतः निःशुल्क, सीबीएसई पैटर्न पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्मार्ट क्लास, खेलकूद सुविधाएं एवं हाईटेक प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पात्र श्रमिकों को अधिकतम दो बच्चों के नामांकन की अनुमति होगी।
कक्षा 6 के लिए आयु 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 तथा कक्षा 9 के लिए 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के मध्य होनी चाहिए। आवेदन पत्र 31 जनवरी 2026 तक जमा किए जा सकेंगे, जबकि प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
