सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन मल्हना मलहनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से
1 min read
देवरिया (प्रकाश वेग)। लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत आयोजित विधायक खेल स्पर्धा में विजेता रहे खिलाड़ी एवं टीमें अब सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी। मुख्य विकास अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन मल्हना मलहनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, भाटपार रानी में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर कुल आठ खेल विधाओं में विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो, कुश्ती एवं बैडमिंटन शामिल हैं।
कार्यक्रम के अनुसार वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन एवं कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जबकि 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे से कबड्डी, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवं जूडो प्रतियोगिताएं प्रारंभ होंगी। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।
