बैतालपुर चीनी मिल को शीघ्र चलाने तथा किसान हित से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 1 वर्ष 342वें दिन भी जारी रहा
1 min read
देवरिया (प्रकाश वेग)। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति, संयुक्त पंचायत निकाय मोर्चा एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वावधान में बैतालपुर चीनी मिल को शीघ्र चलाने तथा किसान हित से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना बुधवार को 1 वर्ष 342वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान धरना स्थल पर डटे रहे और अलाव जलाकर आंदोलन को जारी रखा।
धरना सभा को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल का मुद्दा पूर्वांचल का सबसे बड़ा किसान आंदोलन बन चुका है, जिसे व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मिल चलाने की चार बार घोषणा किए जाने के बावजूद अब तक वादा पूरा नहीं हुआ, जो किसानों के साथ अन्याय है।
धरने में बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, वेद प्रकाश, विनय मिश्रा, शंभू नाथ तिवारी, मंजू चौहान सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
