मुस्तफ़िज़ुर रहमान विवाद और टी20 वर्ल्ड कप पर बांग्लादेश के पत्रकार और मीडिया क्या कह रहे हैं?
1 min read
आईपीएल से मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर करने, बांग्लादेशी टीम के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने के फ़ैसले और बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाने की ख़बरें भारत और बांग्लादेश दोनों जगहों पर चर्चाओं में हैं.
बांग्लादेश की मीडिया और उसके कई पत्रकारों ने इन फ़ैसलों को लेकर अलग-अलग बातें कही हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने के लिए कहा था.
मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान इस टीम के मालिकों में से एक हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत में दक्षिणपंथी संगठन और कुछ बीजेपी नेताओं ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर टीम में शामिल करने पर शाहरुख़ ख़ान से नाराज़गी जताई थी.
वहीं, बीबीसी न्यूज़ बांग्ला के मुताबिक बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण को अगले आदेश तक निलंबित करने का निर्देश दिया है.
यह निर्णय मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम से बाहर करने की घोषणा के बाद लिया गया है.
