T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़ा दमदार शतक, BBL में बना डाले इतने रन
1 min read
बिग बैश लीग 2025-26 में होबार्ट हैरिकेन्स और पर्थ स्क्रॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है। इस मैच में पर्थ स्क्रॉर्चर्स की टीम के लिए मिचेल मार्श ने दमदार बल्लेबाजी की और विरोधी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बैटिंग की और विरोधी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उनकी वजह से ही टीम 229 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।
बिग बैश लीग 2025-26 में होबार्ट हैरिकेन्स और पर्थ स्क्रॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है। इस मैच में पर्थ स्क्रॉर्चर्स की टीम के लिए मिचेल मार्श ने दमदार बल्लेबाजी की और विरोधी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बैटिंग की और विरोधी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उनकी वजह से ही टीम 229 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।
मिचेल मार्श की दमदार बल्लेबाजी
पर्थ स्क्रॉर्चर्स की टीम के लिए मिचेल मार्श और फिन एलन ओपनिंग करने उतरे थे। फिन तो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कूपर कोनोली (4 रन) भी अच्छा नहीं कर पाए। ऐसे में टीम की नाव मुश्किल में फंसी हुई नजर आ रही थी। इसके बाद आरोन हार्डी और मिचेल मार्श ने दमदार पारियां खेली। इन दोनों प्लेयर्स ने 164 रनों की साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मार्श ने 58 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं हार्डी ने विस्फोटक पारी खेली और उन्होंने 43 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के लगाए।
बिग बैश लीग में पूरे कर लिए 2000 रन
दमदार शतक लगाते ही मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक BBL में अपने सारे मैच पर्थ स्क्रॉर्चर्स की तरफ से ही खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 76 मैचों में कुल 2031 रन निकले हैं। वह BBL में अभी तक कुल दो शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे मिचेल मार्श
मिचेल मार्श पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टूर्नामेंट के लिए जो प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान किया है। उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मार्श को ही सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छी बात है कि वह पुरानी लय में लौट आए हैं।
