इंदौर दूषित पानी मामला: प्रभावित इलाके में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय को लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा
1 min read
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में मंगलवार को दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत होने और सैकड़ों लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने का मामला सामने आया है.
इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “करीब 1400 से 1500 लोग प्रभावित हुए थे, जिनमें से 198 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अभी दो और लोगों को भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.”
उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और नगर निगम का पूरा अमला लगा हुआ है. छोटी से छोटी समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है. एक-एक व्यक्ति की हालत की मॉनिटरिंग की जा रही है.”
मौतों के आंकड़े पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मेरे पास सरकारी आंकड़ा चार लोगों की मौत का है, लेकिन यहां घूमने के दौरान 8-9 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.”
वहीं, जब कैलाश विजयवर्गीय भागीरथपुरा पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
एक स्थानीय महिला ने कहा, “ड्रेनेज लाइन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पीने के पानी की लाइन से इसे जोड़ा जा रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. पिछले डेढ़ साल से हम परेशान हैं. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.”
महिला ने बताया कि उनके यहां 10-12 लोग बीमार हुए हैं.
