वोटिंग से पहले ही जीत गए BJP के 2 उम्मीदवार, महाराष्ट्र की इस महानगरपालिका में हासिल की बढ़त
1 min read
मुंबई: महाराष्ट्र के तमाम शहरों में हो रहे महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी का खाता खुल गया है। कल्याण महानगरपालिका में BJP की 2 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के विजयी हो गई हैं। रेखा चौधरी और आसावरी नवरे निर्विरोध जीती हैं। दोनों महिलाओं का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभिनदंन करके स्वागत किया है। आइए जानते हैं कि वोटिंग और परिमाण आने से पहले ही ये दोनों महिलाएं कैसे चुनाव में जीत गई हैं।
मतदान से पहले कैसे हो गई जीत?
बता दें कि कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में मतदान और परिणाम से पहले ही बीजेपी की दो महिला उम्मीदवार निर्विरोध जीत गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके विरोध में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी में खुशी का माहौल बन गया है। कल्याण पूर्व और डोंबिवली पूर्व क्षेत्र से बीजेपी की 2 महिला उम्मीदवारों की जीत निर्विरोध तय मानी जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा के लिए अभी दो दिन का इंतजार करना होगा।
खिलाफ में किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन
कल्याण पूर्व के पैनल क्रमांक 18 अ (कचोरे, नेतीवली टेकड़ी, गावदेवी, नेतीवली–मेट्रोमॉल, शास्त्रीनगर) से पूर्व नगरसेविका रेखा राजन चौधरी, वहीं डोंबिवली पूर्व के प्रभाग क्रमांक 26 क (म्हात्रे नगर, राजाजी पथ, रामनगर, शिव मार्केट, सावरकर रोड) से आसावरी केदार नवरे, बीजेपी की उम्मीदवार हैं। इन दोनों पैनलों में इनके खिलाफ एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने के कारण इनकी जीत निर्विरोध तय मानी जा रही है। हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी होना अभी बाकी है। इस खबर के बाद कल्याण-डोंबिवली के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और इसे मतदान से पहले पार्टी के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
महानगरपालिका चुनाव के लिए कब डाले जाएंगे वोट?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान की तारीख 15 जनवरी, 2026 है। फिर वोटों की काउंटिंग अगले ही दिन 16 जनवरी को की जाएगी। वहीं, नॉमिनेशन प्रक्रिया 23 से 30 दिसंबर, 2025 तक हुई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2026 है।
