पीडीए समाज के सजग प्रहरी रहे लोकबंधु राजनारायण
1 min read
देवरिया। पीडीए समाज के सजग प्रहरी लोकबंधु राजनारायण को उनके स्मृति दिवस पर सपा जनसंपर्क कार्यालय, डुमरी (रामपुर कारखाना) में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि सवर्ण समाज में जन्म लेकर भी राजनारायण ने वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया और उन्होंने पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिलाने तक उन्होंने ऐतिहासिक भूमिका निभाई और इसके लिए जेल व यातनाएं भी सहीं। कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर लोकतंत्र बचाने तक राजनारायण का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर व्यास यादव, रामप्यारे यादव, मुस्तकीम, नवल किशोर यादव सहित अनेक सपाजनों ने श्रद्धांजलि दी।
