Prakash veg

Latest news uttar pradesh

नववर्ष पर महिला पुलिसकर्मियों को सीएम योगी की सौगात

1 min read

यूपी। नए वर्ष में राज्य सरकार मिशन शक्ति केंद्रों को और सशक्त बनाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी और मोबाइल हैंडसेट देगी। सरकार मिशन शक्ति-5.0 के तहत 1600 मिशन शक्ति केंद्रों को अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है। जिसके अंतर्गत हर मिशन शक्ति केंद्र को चार-चार स्कूटी और एक-एक मोबाइल हैंडसेट दिये जाएंगे। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुल 6,400 नई स्कूटी और 1,600 मोबाइल हैंडसेट खरीदने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन संसाधनों के माध्यम से मिशन शक्ति की टीमों की पहुंच गांव-गांव और मोहल्लों तक और मजबूत होगी, जिससे महिलाओं की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई संभव हो सकेगी। इसके लिए जल्द ही सरकार काे प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इन संसाधनों में करीब 67 करोड़ रुपये खर्च आएगा, बजट आवंटित होने के बाद अगले वर्ष इन संसाधनों की खरीद की जाएगी। मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिला हेल्पलाइन, कानूनी सहायता, मेडिकल सुविधा और पुनर्वास जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं। एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि मिशन शक्ति केंद्रों को मिलने वाली नई सौगात महिला अपराध की रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे न सिर्फ पुलिस और प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि आम महिलाओं में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।
योगी सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि यूपी को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और अनुकूल प्रदेश बनाया जाए जिससे वे बिना किसी डर के शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जीवन में आगे बढ़े एवं उन्नति कर सकें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/