कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को यूपी में “गार्ड ऑफ ऑनर” देने पर सियासी घमासान।
1 min read
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में पिछले दिनों पुलिस परेड ग्राउंड में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी का एसपी के नेतृत्व में रेड कारपेट वेलकम और पुलिसगार्ड ऑफ ऑनर’ ( सैल्यूट ) दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। पुंडरीक गोस्वामी के ग्रैंड वेलकम पर विपक्ष ने अटैक कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर वीडियो साझा कर लिखा कि “जब पुलिस का महकमा सलामी देने में व्यस्त रहेगा, तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा”। यूपी में पुलिस अपने काम में नाकाम है, जो काम करना चाहिए है वो तो कर नहीं रही है बल्कि अपनी सीमित क्षमताओं को दूसरी जगह व्यर्थ कर रही है। भाजपा राज में पनप रहे बेतहाशा अपराध और माफ़िया पर लगाम लगाने की बजाय सलाम-सलाम का खेल खेला जा रहा है। इस घटना का संज्ञान लेने वाला कोई है या वो भी परेड में शामिल है। भाजपा जाए तो पुलिस सही काम में लग पाए! मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है, जिसके बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेकर एक्स अकाउंट पर बहराइच एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि परेड ग्राउंड के अंदर ऐसा क्यों हुआ ?
