सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई
1 min read
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर ‘फ्लैग पिन’ और ‘स्मारिका’ का विमोचन किया। यह दिन देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों और उनके परिवारों के सम्मान के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सीएम योगी और मुख्य सचिव एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार एसएम ने प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं का साहस, शौर्य, त्याग, बलिदान और निःस्वार्थ भाव से सेवा करने का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने
देश के सशस्त्र बलों के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही उनके अदम्य साहस, शौर्य,पराक्रम और देश की एकता, अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर होने वाले सशस्त्र बलों के सभी सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
