Prakash veg

Latest news uttar pradesh

लखनऊ प्राणी उद्यान में वन्य जीवों को ठंड से बचने के पुख्ता इंतजाम।

1 min read

लखनऊ। प्राणी उद्यान में सर्दी के मौसम में वन्य जीवों को मौसम में होने वाले परिवर्तन के प्रभाव से बचने के लिए प्राणी उद्यान द्वारा इंतजाम कर लिए गए हैं जहां एक ओर बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग ने ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है वहीं प्राणी उद्यान में वन्य जीवों को ठंड से बचने के लिए ज़मीन पर घास लकड़ी के तख्ते बाड़ों में जरूरत के हिसाब से चिक, शीट तथा चटाई लगाई गई है ताकि छत से आने वाली ओस एवं ठंडी हवाओं से वन्य जीवों को बचाया जा सके। पक्षियों के बाड़े में छतों पर शीट एवं चटाई लगाई गई है वहीं आपको बता दें कि शरद ऋतु में प्रत्येक जीव के लिए धूप आवश्यक होती है इस कारण पेड़ों कि शाखाओं को कम से कम इस तरह से काटा गया है कि वन्य जीवों को पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके वहीं बाड़ों के कमरों को गर्म रखने के लिए उसमें हीटर लगाए गए हैं उल्लू घर, मछली घर, बाघ, बब्बर शेर, सिंह, पूंछ बंदर, चिम्पांजी इत्यादि के बाड़ों में भी हीटर कि व्यवस्था की गई है चिम्पांजीऑरॉ और अन्य बंदरों को कंबल भी दिया गया है सांपों के लिए विशेष कर हीटर पुआल/घास तथा कम्बल कि व्यवस्था की गई है मंशाहरी एवं शाकाहारी जीवों के खाने मेंभी जरूरतके हिसाब से बदलाव किया गया पानी में रहने वाले जीव  हिप्पो, घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुओं को सर्दी से बचाव के लिए बाड़ों का पानी समय समय पर बदला जायेगा जिससे कि वन्य जीवों को ठंड से बचाव हो सके जिसकी तैयारी प्राणी उद्यान ने अभी से पूरी कर ली है इसी के साथ ही वन्य जीवों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए उसे समय समय पर विटामिन, मिनिरल्स की अतिरिक्त खुराक भी दी जा रही है सर्दी से प्रभावित वन्य जीवों के लिए तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने की व्यवस्था भी कर ली गई।  

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/