यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत का बदला शेड्यूल ।
1 min read
सहारनपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है, रेलवे ने ट्रेन के समय में संशोधन करते हुए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है ट्रेन का नया शेड्यूल 9 दिसंबर से लागू होगा।
खास बात यह है कि अब ट्रेन सहारनपुर से सुबह और गोमतीनगर से दोपहर में रवाना होगी, रेलवे ने सहारनपुर और लखनऊ दोनों तरफ़ के यात्रियों कि सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए समय में संशोधन किया है। इस बदलाव के साथ ही, वंदे भारत एक्सप्रेस को एक नया स्टॉपेज भी दिया गया है अब यह ट्रेन डालीगंज स्टेशन पर भी रुकेगी जिससे लखनऊ के एक और महत्वपूर्ण क्षेत्र के यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सके।आपको बता दें कि सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
