यूपी में अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों कि खैर नहीं, यूपी मण्डल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर।
1 min read
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्रों में अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों कि सूची तैयार कर कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाए जिसके बाद प्रशासन कानूनी तौर पर एक्शन लेगा। यूपी में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया गया है। सीएम योगी ने कमिश्नर और आईजी को यूपी के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। जिससे घुसपैठियों की पहचान होते ही उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। और कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ऐक्शन में आई पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां घुसपैठियों कि पहचान करने में जुट गई हैं वहीं दूसरी तरफ डिस्टेंस सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त स्थानों कि तलाश भी जारी है पुलिस टीमें जुग्गी झोपड़ियों में जा जा कर जांच कर रही हैं
इससे पहले भी सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहंगियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम ने कहा यूपी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
