शिक्षक दिवस पर सरकारी शिक्षकों को कैशलेस ईलाज सुविधा
1 min readलखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने प्राइवेट व सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में पढ़ने वाले शिक्षकों को स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित होने पर कैशलेस इलाज मुहैया कराए जाने कि सरकार से मुहिम छेड़ रखी थी जो कि आज कुछ हद तक रंग लाई है, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने कहा यूपी सरकार ने सरकारी शिक्षकों को कैशलेस इलाज कि सुविधा कि स्वीकृति दे दी है लेकिन वही निजी स्कूलों,कॉलेजों में शिक्षकों को अभी भी कैशलेस इलाज कि सुविधा नहीं है जोकि शिक्षकों के साथ सरकार के दोहरे रवैया को बायां करती है वही सरकारी शिक्षकों को कैशलेस इलाज कि सुविधा मिलने पर आम आदमी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया है और इसी के साथ सरकार से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों /कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी कैशलेस इलाज मुहैया कराए जाने कि मांग उठाई है और मांगे पूरी न होने तक संघर्ष को जारी रखने की भी बात कही है।