सीएम योगी ने किया गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास
1 min read
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में गोरखा रेजिमेंट के वीर सपूतों के अदम्य साहस एवं शौर्यगाथा के प्रदर्शन हेतु ₹45 करोड़ की लागत से 1.33 एकड़ में विस्तृत ‘गोरखा युद्ध स्मारक’ के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं संग्रहालय का शिलान्यास किया।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार वीर सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ‘अग्निवीर’ के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, वही देश सेवा करने के बाद जब वे वापस आएंगे तो वह यूपी पुलिस बल में हम ऐसे जवानों को 20% आरक्षण देने की बात कही है ।