हर तालिका तीज व्रत आज ,क्या है पूजन का शुभ समय।
1 min read
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक
अमृत काल: 27 अगस्त को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 01 बजकर 15 मिनट तक
मंगलवार 26 अगस्त को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। हर साल इस तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं करती हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार,इस व्रत को करने से विवाह में आ रही रुकावट दूर होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी से बनी प्रतिमाएं बनाकर पूजा की जाती है और वैवाहिक सुख एवं संतान प्राप्ति की कामना की जाती है। हरतालिका तीज का नाम ‘हरत’ और ‘आलिका’ से बना है, जिसका अर्थ है अपहरण और सखी। कथा अनुसार माता पार्वती की सखी उन्हें जंगल में ले गईं ताकि उनके पिता उनका विवाह भगवान विष्णु से न कर सकें।
पूजन के लिए सुबह का समय होता है विशेष
सुबह का समय पूजा के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन प्रदोष काल में भी पूजा की जा सकती है। पूजा स्नान और अच्छे वस्त्र पहनने के बाद करनी चाहिए। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की पूजा करते समय हरतालिका की कथा का वाचन भी किया जाता है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में इसे गौरी हब्बा कहा जाता है और महिलाएं ‘स्वर्ण गौरी व्रत’ कर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।
शुभ मुहूर्त
तिथि: शुक्ल तृतीया
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082
तिथि: तृतीया दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
योग: साध्य दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक
करण: गरज दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
करण: 27 अगस्त को वणिजा रात्रि 02 बजकर 46 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 56 मिनट पर
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 49 मिनट पर
चंद्रमा का उदय: सुबह 08 बजकर 33 मिनट पर
चन्द्रास्त: रात 08 बजकर 29 मिनट पर
सूर्य राशि: सिंह
चंद्र राशि: कन्या
पक्ष: शुक्ल