उत्तराखंड में 2 महीने में 5वां हैलीकॉप्टर क्रैश, बढ़ते हादसों की तीन बड़ी वजहें क्या?
1 min read
Banner breaking news, important news, headline in the form of flashing lights police. Vector image.
उत्तराखंड में केदारनाथ के पास से हैलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की जान चली गई है। बीते दो माह में हैलीकॉप्टर क्रैश होने का यह पांचवां मामला है। इस तरह बढ़ते एक्सीडेंट के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम धामी ने दो दिन के लिए हेली सेवाएं स्थगित कर दी हैं। एक्सपर्ट ने इन घटनाओं के होने की तीन बड़ी वजह बताई हैं। जानिए क्या हैं वो कारण?
बढ़ते हादसों की तीन बड़ी वजहें
1- खराब मौसम– खराब मौसम के दौरान खराब दृश्यता जैसी स्थिति से एक्सीडेंट का जोखिम बढ़ जाता है। 31 अगस्त, 2024 को भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया जा रहा एक क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर हवा और वजन के कारण संतुलन खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
2- तकनीकी मुद्दे- तकनीकि विफलताएँ या तकनीकी खामियाँ भी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। 31 अगस्त की घटना में शामिल हेलीकॉप्टर में पहले भी तकनीकी समस्याएँ आई थीं, जिसमें पिछले साल 24 मई को केदारनाथ के पास आपातकालीन लैंडिंग भी शामिल थी।
3- सुरक्षा प्रोटोकॉल– सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। हेलीकॉप्टर कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण सुरक्षा पर मुनाफ़े को प्राथमिकता दी जा सकती है, जिससे यात्रियों की सेहत से समझौता हो सकता है। इसलिए सुरक्षा नियमों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
बीते दो महीने में कब-कहां हुए एक्सीडेंट?
7 जून, 2025: केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद उत्तराखंड में एक राजमार्ग पर उतरना पड़ा। यह खतरनाक रूप से इमारतों के करीब आ गया था और इसका टेल रोटर एक खड़ी कार पर गिर गया। इसमें सवार पांच तीर्थयात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि पायलट को मामूली चोटें आईं।
17 मई, 2025: बीमार तीर्थयात्री को एयरलिफ्ट करने के लिए केदारनाथ जा रही एम्स, ऋषिकेश की एक हेली एम्बुलेंस अपने पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त होने के कारण रुद्रप्रयाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सौभाग्य से, इसमें सवार सभी तीन लोग – एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ सदस्य – सुरक्षित बच गए।
12 मई, 2025: तीर्थयात्रियों को लेकर बद्रीनाथ से सेरसी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर को उखीमठ के एक स्कूल के खेल के मैदान में खराब दृश्यता के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित थे। मौसम में सुधार होने पर लगभग एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी।
8 मई, 2025: गंगोत्री मंदिर के लिए यात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी गांव के पास ऊंचाई खोकर खाई में गिर गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।