सोनम को शिलांग कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेजा, पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की कस्टडी
1 min read
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मीडिया चैनल्स मेघालय पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दे रहे हैं कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सोनम का राज कुशवाहा से सामना करवाया गया तो उसने यह बात मानी कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची।
हालांकि Addl SP East Khasi Hills, Ashish ने कहा कि अभी हम पेपर वर्क कर रहे हैं। अभी हमें पूछताछ का समय नहीं मिला है। कोर्ट से हमें जो भी निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार हम आगे की प्रक्रिया करेंगे। बहुत ज्यादा चांस है कि सोनम इसमें लिप्त है। जांच अभी जारी है। अभी हम शुरुआती स्टेज में हैं। उन्होंने मीडिया से यह भी अपील की है कि कोई भी खबर हमसे पूछ कर ही चलाएं।
इस खबर से जुड़ा दूसरा अपडेट यह है कि सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद राजा रघुवंशी के घर पहुंचे हैं। उन्होंने राजा की मां उमा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की है। दोनों ने जब एक-दूसरे को देखा तो वे फफक-फफक कर रोने लगे। सोनम के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनम के खिलाफ सभी चीजें मैं करूंगा। राजा मेरा बहुत प्रिय था। सोनम दोषी है तो उसे डायरेक्ट फांसी पर चढ़ा दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज सोनम को दीदी ही बोलता था। सोनम राज को पिछले तीन सालों से राखी बांधता था।
माना जा रहा है कि अब कुछ देर बाद शिलांग पुलिस थोड़ी देर में सोनम और चारों आरोपियों प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत कोर्ट के सामने पेश करेगी। कोर्ट पुलिस से इन सभी की रिमांड की मांग करेगी। इससे पहले इन सभी आरोपियों का भी मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।