Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Sonam Raghuvanshi News: क्या सोनम ने पुलिस के सामने मान लिया अपना जुर्म? जानिए कहां तक पहुंची पूछताछ

1 min read

राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सवाल उठ रहा है कि सोनम पुलिस की गिरफ्त में तो है लेकिन क्या उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है? इसका जवाब मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने दिया। उन्होंने कहा कि हम अभी आरोपी को यहां लेकर आए हैं और अब गहन जांच शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास उसकी (सोनम) संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। उसकी संलिप्तता कितनी थी और उसने क्या किया, यह सब बाद में पता चलेगा।

कोई भी अफवाह ना फैलाएं- ईस्ट खासी हिल्स के एसपी

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी भ्रम में ना रहे और कोई भी अफवाह ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई फैक्ट चाहिए तो हमसे बात करके वह हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि सच्चाई तभी सामने आएगी जब हम सभी से पूछताछ करेंगे और गहन जांच करेंगे।

एसपी ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे हमें सबूत मिलते गए हैं, हम कार्रवाई करते गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे अगर कोई और सबूत मिलता है या किसी और संदिग्ध की जानकारी मिलती है, तो हम आगे बढ़ेंगे और जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कुछ दिन बाद ही मिल पाएगी।

एडिशनल एसपी का बड़ा बयान

वहीं सोनम को लेकर ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “आज संदिग्धों को कोर्ट में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हमें उनसे पूछताछ करने का समय नहीं मिला। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह (सोनम रघुवंशी) इसमें शामिल हैं। लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि जांच लंबित है। हम शुरुआती चरण में हैं। जैसे ही हमें नई जानकारी मिलेगी, हम उसे शेयर करेंगे। अभी जो भी जानकारी पब्लिक डोमेन में है, वह पुख्ता नहीं है।”

सोनम को शिलांग कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी की मांग की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/