नैन्सी का हिंद मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन लोगों ने दी बधाई
1 min read
गोरखपुर (गोला)। उपनगर गोला निवासी एल पी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार की सुपुत्री नैन्सी वर्मा ने नीट परीक्षा पास कर हिंद मेडिकल कॉलेज में इनका चयन हुआ। नैन्सी का चयन होने पर सपरिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दी बधाई। बता दें कि नैन्सी शिक्षा के क्षेत्र में होनहार रहीं। इन्होंने एल पी एम पब्लिक स्कूल से ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और अच्छे अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। नैन्सी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और हिंद मेडिकल कॉलेज में इनका चयन हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार रानी वर्मा संगीता वर्मा एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा प्रधानाचार्या एकता वर्मा सभासद श्रवण कुमार वर्मा डॉ रवि वर्मा किशन वर्मा युवा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष गोला शुभम वर्मा राम बाबू जायसवाल काजल पल्लवी वर्मा आशीष अव्यंन वर्मा पूजा वर्मा रिंकू वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दी बधाई।