Prakash veg

Latest news uttar pradesh

शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर हुई राख, पीड़ित किसानों से मिले विधायक सरवन निषाद

1 min read

विधायक ने जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, किसानों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

चौरी चौरा। विधानसभा क्षेत्र के सतहवां पश्चिमी गांव में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई।  घटना से आक्रोशित किसानों ने अपनी पीड़ा चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद के सामने रखी।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने तुरंत तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

किसानों विधायक से बताईं आप बीती, कहा विभागीय लापरवाही से मेहनत की कमाई जलकर हुई खाक

किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वे लंबे समय से बिजली विभाग को जर्जर तारों को दुरुस्त करने के लिए आवेदन दे रहे थे, लेकिन विभाग ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया। किसानों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि विभाग की इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और हमारी मेहनत की कमाई जलकर खाक हो गई।विधायक ने इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर दोषी जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत बर्बाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक ने दी कड़ी चेतावनी, क्षम्य नहीं होगी लापरवाही

विधायक ई. सरवन निषाद ने कहा, “चौरी चौरा की जनता मेरे लिए सर्वोपरि है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान भाजपा नेता अविजित जायसवाल लवी, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव, राम दुलारे चौधरी और बलदेव निषाद सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/