LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का तगड़ा झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि; जानें क्या हैं नए रेट
1 min read
LPG Cylinder Price Hike, Aam Aadmi Ko Jhatka: आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि उज्जवला गैस सिलेंडर पर भी लागू होगी। पहले उज्जवला गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिला करते थे, जो अब 553 रुपये में मिलेंगे। वहीं आम एलपीजी सिलेंडर के दाम 803 रुपये की जगह 853 रुपये हो गए हैं।
महंगाई का लगा झटका
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, “मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की जा रही है। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना और नॉन उज्ज्वला योजना यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। अब नई कीमतों के अनुसार उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे।”
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि यह फैसला स्थायी नहीं है। बल्कि इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी।