यांशी ने विद्या ज्ञान व नवोदय परीक्षा में अच्छे अंक पाकर बढ़ाया मान
1 min read
गोरखपुर (गोला)। गोला विकास खण्ड के प्रा वि आनंदगढ़ की कक्षा 5 की छात्रा यांशी ने प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय विद्याज्ञान तथा नवोदय प्रवेश परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर नवोदय विद्यालय में अपने चयन को सार्थक सिद्ध किया है। यांशी के चयन से प्रफुल्लित उसके विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर के परिषदीय विद्यालयों से मात्र दो छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय हेतु हुआ है।जिसमें एक नाम यांशी का भी है।जो शुरू से ही लगनशील के साथ पढ़ाई में काफी होशियार थी।इसकी सफलता से विद्यालय परिवार काफी गदगद है।इसके चयन पर गोला विकास खण्ड सभागार मे बीईओ गोला उदयशंकर राय एवं खण्ड विकास अधिकारी गोला दिवाकर सिहं ने अपने हाथों से सम्मानित किया है।इसके अतिरिक्त जि बे शि अधिकारी गोरखपुर रमेंद्र कुमार सिंह अखिल भारतीय मा शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरे कृष्ण दुबे मनोज त्रिपाठी नृपेन्द्र सिंह अमित मिश्र अजय शुक्ल सुनील कुमार सिहं प्रभाकर मिश्र उपेन्द्र नाथ दूबे एआरपी विपिन कुमार मिश्र रामनयन शुक्ल दिवाकर मौर्य रमेश मिश्र मनीष पाठक मुकुल राय शशिकांत तिवारी अशोक यादव उपेन्द्र यादव मालती देवी वासो मौर्य सन्ध्या दूबे गंगा धर दूबे मुकेश राय पवन राय धनजय सिंह सहित आदि ने इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक बधाई दी है।