IND vs NZ- आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2025 के फाइनल में भारत शानदार जीत
1 min read
रविवार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर 12 वर्षों के इतंजार पर विराम लगा ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह खिताब जीता वही रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर का यह चौथा आईसीसी टाईटल बना भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्ज कर दूसरा आईसीसी टाईटल अपने नाम किया है वहीं भारत ने न्यूजीलैंड 4 विकेट से हरा कर वर्ष 2000 में अपनी हार का बदला भी पूरा कर लिया है भारत अब तक 7 आईसीसी टाईटल अपने नाम कर चुका है
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने अहम 48 रन जोड़े. अक्षर पटेल की तेजतर्रार बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है.